आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
1 min read
संवादाता पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर/बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना सादुल्ला नगर प्रांगण मे प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एस डी एम संतोष कुमार ओझा व सीओ उदयराज सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कर त्यौहार सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की,और कहा कि अफवाह फैलाने व सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट कर अफवाह फैलाने वालों की तुरंत सूचना दें, आगामी त्योहार नाग पंचमी, रक्षा बंधन,मोहर्रम परम्परागत ढंग से आपसी भाईचारा व सौहार्द पूर्ण पूर्वक मनाएं,अराजक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, जिस पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी,पुलिस की निगाह सभी अराजक तत्वों पर है,यदि त्यौहार में खलल डाला तो खैर नही है,खलल डालने वाले जायेगे जेल। उक्त बातें सादुल्ला नगर थाना प्रांगण मे पीस कमेटी की बैठक के दौरान,सीओ उदयराज सिंह व प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने कही, त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारा के साथ मनाने के लिए उपस्थित संभ्रांत जनो से अपील की, इस अवसर पर उप निरीक्षक दीनानाथ सागर, उप निरीक्षक अब्दुल कादिर खान, का0विनीत पाण्डे, पुलिस बल के जवान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आरजू काजमी, प्रधान तालुकदार,सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

