कर्नलगंज कस्बे के सकरौरा में सोमवार को विशाल भंडारे का होगा आयोजन
1 min read
रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के सकरौरा में श्री धनुष यज्ञ महोत्सव समिति के प्रांगण में 24 जुलाई रविवार रात्रि को नगर के ही शिव भक्तों द्वारा जागरण पार्टी कृष्णा म्यूजिक ग्रुप मसौली बाराबंकी के द्वारा एक विशाल जागरण कार्यक्रम के आयोजन में गायक रणजीत कुमार उर्फ रिंकू, बीनू वर्मा कटरा मसौली बाराबंकी व बालेश्वर कश्यप बहराइच मटेरा की प्रस्तुति कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात 25 जुलाई सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
