भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे,कई घायल
1 min readरिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गोण्डा
परसपुर, गोण्डा । स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर के अन्तर्गत ग्राम पसका में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूब जमकर मारपीट हुई। जिससे दोनों पक्ष के करीब दर्जनों लोग घायल हो गये। मामले में मारपीट को लेकर दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसका पंडित पुरवा गाँव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों ने जमकर लाठी डण्डे चले, जिसमें एक पक्ष के मिथिलेश मिश्र, पंकज मिश्र, आशीष मिश्र, आशुतोष मिश्र, सन्तोष मिश्र तथा दूसरे पक्ष के अनिरुद्ध मिश्र, विनय मिश्र, ललित मिश्र सहित औरतें व लड़कियां चोटिल हो गईं। जिन्हें इलाज के लिये नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। मामले की जाँच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।