थाना कर्नलगंज में दर्ज मुकदमे की विवेचना दूसरे थाने के विवेचक से कराने की महिला ने की मांग
1 min readरिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गोण्डा
दरोगा अमर सिंह की कार्यशैली को देखते हुये उनसे न्याय की उम्मीद ना होने के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पीड़िता ने लगाया आरोप
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम नरायनपुर माँझा के मजरा बकियन पुरवा निवासी असहाय वृद्ध महिला प्रेमा देवी ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसके द्वारा थाना कर्नलगंज में दर्ज कराए गए मुकदमे के विवेचक अमर सिंह की कार्यशैली को देखते हुये उनसे न्याय की उम्मीद ना होने के संबंध में किसी दूसरे थाने के विवेचक से मुकदमे की विवेचना कराने की मांग की है।अपर पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में पीड़िता द्वारा कहा गया है कि वह निहायत गरीब बेऔलाद व असहाय वृद्ध महिला है। उसके गांव के ही निवासी कुछ लोग बीते 20 अगस्त की शाम उसकी भूमि में लगे हरे भरे वृक्षों को काटने लगे। मना करने पर गाली देते हुये मूका थप्पड़ से मारने लगे। उसने डायल 112 को सूचित करने के बाद कोतवाली में तहरीर दिया मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया। थक हार कर उसने न्यायालय की शरण लिया।न्यायालय के आदेश पर उसका मुकदमा दर्ज हुआ। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अमर सिंह को सौंपी गई थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि उनकी कार्य शैली को देखते हुये उनसे न्याय की उम्मीद नही रह गई है। पीड़ित महिला ने किसी दूसरे थाने के विवेचक से मुकदमे की विवेचना कराने की मांग की है। इस संबंध में जानकारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका ।