पर्यटन स्थल लोधेश्वर का चल रहा है मेला बुढ़वल स्टेशन पर जीआरपी पुलिस खेल रही है लूडो
1 min readरिपोर्ट- उमेश तिवारी
रामनगर, बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र बुढ़वल स्टेशन पर जीआरपी पुलिस की ड्यूटी लगी हुई है। पर्यटन स्थल लोधेश्वर श्रावणी मेला कल दूसरा सोमवार है जिस पर यात्री ट्रेन से भी सफर करके बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने आते हैं दुर्भाग्य है की बुढ़वल स्टेशन पर जीआरपी पुलिस खेल रही है लूडो यात्री इधर उधर भटक रहे हैं। जबकि बुढ़वल स्टेशन पर स्वच्छता अभियान शौचालय पर लगा हुआ है ताला एक तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा आदेश पारित किया जाता है। की सुलभ शौचालय मैं ही सभी लोग शौच केजाय और स्वच्छता अभियान के तहत सुलभ शौचालय को साफ सफाई रखें। लेकिन नजर आया है की बुढ़वल स्टेशन पर स्वच्छ अभियान शौचालय को लगातार ताला लगा रहता है इसलिए यात्रियों के लिए दिक्कत के पैदा होती है। अब देखना यह है की अधिकारियों द्वारा शौचालय का ताला खुलवाया जाएगा की वैसे ही शौचालय में ताला लगा रहेगा और पुलिस जो खेल रही है लूडो इनके ऊपर कार्रवाई होती है कि ठंडे बस्ते में कार्यवाही को डाल दिया जाता है, या तो राम भरोसे।