राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने लोधेश्वर धाम मंदिर में किया पूजन अर्चना
1 min readरिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। तीर्थ स्थल महाभारत कालीन शिवलिंग लोधेश्वर धाम मंदिर में दरियाबाद विधानसभा के विधायक व उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने अपने शुभचिंतकों के साथ महादेवा मेला परिसर में पहुंचकर लोधेश्वर धाम के गर्भ ग्रह में जाकर जलाअभिषेक कर पूजन अर्चन कर लोक कल्याण की कामना की। पूजन करने के बाद वापस जाते समय मंदिर के मठ रिसीवर हरिप्रसाद व पंडित आदित्य नाथ तिवारी अनिल तिवारी राजन तिवारी ने मंदिर की समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री से अपनी बात कही तो राज्य मंत्री ने बताया सावन माह बीत जाने के पश्चात हम स्वयं आकर चर्चा करेंगे।इस अवसर पर पत्रकार ललित शर्मा,अनिल अवस्थी, अंजनी अवस्थी,सहित कई लोग उपस्थित रहे।