अबैध विद्युत कनेक्शन के तार से पांच मवेशियों की हुई मौत
1 min readविद्युत विभाग की लापरवाही से मवेशियों की मौत
प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-बिजली चोरी करके खेत की सिंचाई करने व जमीन पर गिरे बिजली के तार से करेंट लगने से पांच मवेशियों की मौत हो गयी। इस मामले में बिद्युत विभाग के लाइन मैन की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी व लापरवाही के कारण करेंट लगने से मवेशियों की मौत के आरोप में एफ आई आर दर्ज किया गया है।मामला कोतवाली मनकापुर के धुसवा गांव के मजरा खैहारी से जुडा है। धुसवा गांव में पांच गौबंश के मरने की खबर जंगल में आग लगने जैसे फैली। सूचना पाकर घटना स्थल पर सीओ संजय तलवार,कोतवाल मनोज कुमार राय,तहसीलदार पैगाम हैदर पहुंचे। चौकी प्रभारी जिगना मनोज सिंह भी मौके पर पहुंचे। वही सूचना तार व मोटर लेकर बटाई पर लिये खेत की सिंचाई हेतु मोटर व तार अवैध रूप से राम प्रसाद पुत्र सबाधूनिवासी पुरिहनपुरवा मछलीगांव तालुका भिटौराके खेत के सामने लगे ट्रांसफर्मर से अवैध रूप से विद्युत चोरी करके अवैध कनेक्शन जोड कर सिंचाई कर रहे थे। राम मनोहर द्वारा प्रयोग में लाये जा रहे विद्दुत तार की लापरवाही से पांच गौवंश पशुओ की विदुयुत करेंट से मृत्य हो गयी है।घटना सुबह चार -पांच बजे के बीच की है। कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया का बिजली विभाग के लाइन मैन की तहरीर पर राम मनोहर पुत्र भीखी व शिब्बुल के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135-1ए तथा 429 आईपीसी के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया है। मृत गोवंशो को ग्राम प्रधान के सहयोग से अंतिम संस्कार करा दिया गया है।