Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

लोधेश्वर महादेवा तीर्थ स्थल पर उमड़ा जनसैलाब

1 min read

रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकी। सावन के दूसरे सोमवार पर करीब डेढ़ लाख शिव भक्तों ने लोधेश्वर महादेव का पूजन किया लोधेश्वर महादेवा महातीर्थ पर रविवार की शाम से ही भारी जन सैलाब उमड़ता रहा अर्ध रात्रि पश्चात जैसे ही शिवालय के पावन कपाट खुले परिसर में प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालु पहले पूजन की होड़ में लग गए चारों ओर हर हर बम बम बोल सांचे दरबार की जय के जयकारो के साथ रात तक जलाभिषेक जारी रहा इस बीच देश के मंत्री व विधायक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने जहां पूजन किया वही एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बृजभूषण शर्मा नेवी लोधेश्वर का जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की।

वही पुलिस ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही

पालीथीन के विरुद्ध जारी रहा अभियान।। भूत भावन लोधेश्वर  महादेवा मे पाॅलीथीन का   के  प्रयोग पर पूरी तरह  प्रतिबंधित  रही।जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में महादेवा मेला परिसर में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग बाराबंकी के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह एवं श्रीमती प्रिया त्रिपाठी व खाद्य सहायक अंबा दत्त के द्वारा मेला परिसर में स्थापित  खाद्य प्रतिष्ठान का सघन निरीक्षण किया गया। तथा पाॅलीथीन प्रयोग करने वाले  दुकान दारो पर कार्यवाही की गयी   तथा उनसे  लगभग डेढ़ किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद कर   ₹8000 शमन शुल्क वसूला गया तथा मौके पर खाद्य विक्रेताओं को साफ सफाई एवं सामानों को ढक कर तथा ताजा विक्रय करने के लिए निर्देशित किया गया ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.