Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

2 किलो नाजायज चरस के साथ तस्करों का बेताज बादशाह पुलिस के हत्थे चढ़ा

1 min read

रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल

बहराइच। नानपारा में नशा तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले थी। नानपारा कोतवाली क्षेत्र में आए दिन कोई न कोई मामला सामने आता रहता था। हालांकि आज तस्करों का बेताज बादशाह 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर चरस तस्करी में एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। नानपारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रुपईडीहा रोड पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर दबिश देकर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि कप्तान केशव चौधरी के निर्देश पर उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह, आरक्षी निरुपम, शिशिर , सुनील कुमार ने दबिश दी। तभी रुपईडीहा के तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार आता दिखाई दिया जिसपर पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 2 किलो चरस बरामद हुई। अभियुक्त पर व अभियुक्त के परिवार पर दर्ज है एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर ने बताया कि अभियुक्त पर व उसके 3 पुत्रियों पर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के तहट दर्ज है कई मुकदमे जिसमे अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 625/17 में 308, 323, 327, 352, 452, 506 , मुकदमा संख्या 2520/17 में एनडीपीएस एक्ट उनकी पुत्री मैनाज , हिना व मुस्कान पर दर्ज है मुकदमे। पकड़े गए अभियुक्त की लम्बे समय से थी तलाश। पकड़े गए अभियुक्त वकील अहमद पुत्र मुमताज निवासी कसाई टोला कोतवाली नानपारा की लम्बे से पुलिस की तलाश कर रही थी। काफी समय से अभियुक्त पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन आज बलि का बकरा फंसकर जेल भी पहुंच गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.