अयोध्या धाम से चलकर हजारों कावरिया भक्तो ने श्रीसिद्धेश्वर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक
1 min readराम चरित्र वर्मा
सादुल्लानगर/ बलरामपुर।सावन मास के शुभ अवसर पर अयोध्या धाम से जल लेकर आने वाले काँवड़ीयों के वापसी पर क्षेत्र वासियों ने फूल मालाओं से जगह जगह स्वागत किया lसादुल्ला नगर क्षेत्र के दर्जनों गाँवो से काँवड़ीयों के जत्थे अयोध्या मे माँ सरयू का पावन जल लेकर अयोध्या में भगवान नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक कर जल अर्पित किया,इसके उपरांत कावड़िया कच्चे पक्के रास्ते को पार करते हुए नंगे पैर दिनांक 24 जुलाई की रात कोल्हमपुर टिकरी में रात्रि विश्राम किया,पद यात्रा करते धूप,छाव और रिमझिम बरसात सहते हुए नाचते-गाते दिनांक 25 जुलाई की रात करौहाँनाथ मंदिर,मछली गाँव पहुँचे और रात्रि विश्राम किया, भगवान करौहाँनाथ को प्रातः जलाभिषेक कर प्राचीन श्री सिद्देश्वर नाथ धाम मंदिर,सादुल्ला नगर के लिए रवाना हुए,सादुल्ला नगर के मददौ घाट में गोंडा बलरामपुर की सीमा अमघटी घाट पर क्षेत्र वासियों ने काँवड़ीयों का फूल मालाओं से स्वागत किया,इसी तरह मददौ घाट,सादुल्ला नगर ,बाईपास चौराहा,हनुमान गढ़ी चौराहा, शिव शंकर चौराहा इत्यादि स्थानों पर लोग ने अपने छतो से फूल बरसाए और कावरिया बन्धुओ का माला पहनाकर स्वागत किया एवं काँवड़ीयों को जगह जगह पर भक्तो ने प्रेम पूर्वक जलपान कराया,श्री सिद्देश्वर नाथ मंदिर पहुंचने पर कावरिया का पैर धुलवाया एवं माल्यार्पण किया गया, कावड़ियों ने माँ सरयू का जल ,अक्षत चंन्दन,माला, बेलपत्र,फूल इत्यादि भूतनाथ भगवान शंकर को जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनायें पूर्ति की प्रार्थना की,इस अवसर पर विनय गुप्ता, संतोष गुप्ता, दिलीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, सोनू गुप्ता, जुग्गी गुप्ता, लव कुश कुमार, अमन गुप्ता, बबलू गुप्ता, पवन गुप्ता, संजय वर्मा, विजय गुप्ता, सुशील गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अशोक गुप्ता,बाबूराम गुप्ता, प्रधान रमेश गुप्ता, दत्तू सोनी, मोनी सोनी, जवाहरलाल मोदनवाल, निलेश गुप्ता,नन्ना गुप्ता,सहित सैकड़ो गणमान्य जन एवं हजारों भक्त उपस्थित रहे l श्रीसिद्देश्वर नाथ सेवा समिति के सदस्य राधेश्याम गुप्ता ने कांवरिया संघ का नेतृत्व किया और सादुल्लानगर थाना प्रभारी प्रमोद सिंह व उनके समस्त स्टाफप्र का सफल कावड़ यात्रा के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया l