सरकार के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए तालाबों पर बरकरार है अवैध अतिक्रमण
1 min readरिपोर्ट-ब्यूरो चीफ गोण्डा
ज़िम्मेदार अधिकारी मौन रहकर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को दे रहे संरक्षण
परसपुर, गोण्डा। एक तरफ जहाँ सरकार तालाबों के सौन्दर्यीकरण पर जोर दे रही है तो दूसरी तरफ दबंग लोग सरकार के निर्देशों को ठेंगा दिखाते हुए तालाबों पर अतिक्रमण कर रहे है वहीं ज़िम्मेदार अधिकारी सब कुछ देखते और जानते हुए मौन हैं और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को संरक्षण दे रहे हैं।
मामला विकास खंड परसपुर के अंतर्गत आने वाले डेहरास ग्राम पंचायत में छेतौनी का है,जहां स्थित तालाब गाटा संख्या 4137 है। जिसमे ग्रामीणों के घर का पानी जाता है। कुछ दबंग लोग जलमग्न तालाब को पाटने मे और अवैध कब्जा करने में लगे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाना, तहसीलदार, जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री व ज़िम्मेदार जन प्रतिनिधि को प्रार्थना पत्र देकर की है और समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया गया है। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि कई घरों का पानी और बारिश का पानी इसी तालाब मे जाता है अगर यह पट गया तो लोगों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ेगा। बताते चलें कि दबंग लोग सरकार को ठेंगा दिखाते हुए तालाबों पर अतिक्रमण कर रहे हैं और ज़िम्मेदार अधिकारी मौन हैं। वहीं ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन न्याय संगत कार्यवाही करेगा।