पुलिस अधीक्षक डॉ अनुराग वत्स के निर्देशन पर नारी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित आयोजित किया गया
1 min readरिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल
रामनगर, बाराबंकी। जनपद के पुलिस अधिक्षक डॉ अनुराग वत्स के निर्देशन पर नारी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन थाना रामनगर द्वारा ग्राम दलसराय के पंचायत भवन मे आयोजित किया गया। जिसमे एस आई रणधीर सिंह ने महिलाओ को नारी सुरक्षा व शक्तिकरण पर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी अपरिहार्य स्थित में आने पर महिलाएं को तुरंत हेल्पलाइन नंबर की सहायता लेने पर जोर दिया । उन्होंने कहा महिलाओं को सामानअधिकार पर जोर दिया उन्होंने घरेलू हिंसा से बचने का सही तरीका है की अगर आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो आप उसे छिपाने के बजाय अपने शुभचिंतकों को जरूर बताएं । कोई महिला अगर अपने परिजनों से नहीं कह पाती है तो वह वुमन पावर लाइन 1090 महिला हेल्पलाइन 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस हेल्प लाइन112, चाइल्ड लाइन 1090 पर अपनी शिकायत कर सकता है जिससे उसके मदद की जा सकती है उन्होंने कहा कहीं भी आते जाते अगर कोई आपका पीछा करता है परेशान करता है तो आप बेझिझक होकर हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें सत्य है आप कहीं भी जाएं सतर्क रहें जागरूक रहें ।