संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर की व्यवस्था में हुआ गुणात्मक सुधार
1 min readरिपोर्ट- कृष्ण कुमार यादव
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में मरीजों के ऑपरेशन तथा बेहोशी के डॉक्टर की तैनाती होने से आने वाले समय में और अधिक बेहतर सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी इस तरह से यहां की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार आने से मरीजों ने राहत की सांस लिया है ।संयुक्त चिकित्सालय में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था आखिरकार यहां की सीएमएस डॉक्टर नीलम गुप्ता की मेहनत रंग लाई करीब आधा दर्जन डॉक्टरों की तैनाती होने से मरीजों को काफी हद तक सहूलियत मिली वही रात्रि निवास करके मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराए जाने का शासन का यह सपना साकार होते दिखाई देने लगा।गुरुवार को यहां पर 500 मरीज देखे गए जिसमें दंत विभाग 10 नेत्र विभाग 50 मरीज देखे गए वही पैथोलॉजी में 90 मरीजों की जांच तथा 40 मरीजों के एक्सरे किए गए ।इस संबंध में यहां की सीएमएस डॉक्टर नीलम गुप्ता ने बताया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य दिए जाने के लिए यहां का स्टाफ पूरी तरह से तत्पर है।