इमामिया ट्रस्ट उतरौला ने मोहर्रम में निकले जाने वाले शोक जुलूस की तैयारी की पूरी
1 min readरिपोर्ट-नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) रविवार को 31 जुलाई से शुरू होने वाले मोहर्रम के लिए इमामिया ट्रस्ट उतरौला की ओर से कर्बला में शहीद हुए इमाम हुसैन की शहादत पर मोहर्रम में निकाले जाने वाले शोक जुलूस व मजलिस की तैयारियों पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी इमामिया ट्रस्ट उतरौला के अध्यक्ष ऐमन रिज़वी ने देते हुए बताया कि उतरौला के सभी अजाखानों की रंगाई पुताई कराकर उसमें अलम पंजा,अलम क्षण्डा बैनर पोस्टर आदि लगाकर पारम्परिक तरीके से सजाया गया है। जुलूस के मार्ग पर भी पूरी तैयारी कर ली गई है।
मोहर्रम की तैयारियां को लेकर अध्यक्ष के आवास पर बैठक हुई। तिलावते कलाम पाक से बैठक की शुरुआत हुई। इस पर इमामिया ट्रस्ट के प्रवक्ता नुसरत हुसेन ने बताया कि 31 जुलाई से मोहर्रम का महीना शुरू हो जाएगा। उतरौला के 24 इमामबारगाहो में मजलिस देर रात तक पढ़ी जाएगी।इस मजलिस में मौलाना सिब्ते हैदर, मोहम्मद अली, मोहम्मद ताहिर वाकये कर्बला पर रोशनी डालेंगे।
पांच मोहर्रम को पहला ताजिया जुलूस मरहूम जलील हुसैन के आवास से निकलकर सुभाष नगर के बड़ा इमामबाड़ा तक जायेगा।छः मोहर्रम का जुलूस अलम फातेह फरात का मोहल्ला रफी नगर से निकलकर मोहल्ला पटेल नगर के इमामबाड़े तक जाएगा। सातवीं मोहर्रम का जुलूस व मेहंदी मोहल्ला पटेल नगर से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ वापस होकर पुनः अपने स्थान तक जाएगा। आठवीं मोहर्रम का जुलूस ए अलम सुभाष नगर के बड़े इमामबाड़े निकलकर मुख्य बाजार होते हुए वापस बड़े इमामबाड़े तक आयेगा। नौवीं मोहर्रम को रात में रफी नगर मजलिसे ए शबीह होगा। उसी रात पटेल नगर में ऐतिहासिक आग का मातम होगा। इसमें अकीदतमंद दहकते आग में नंगे पांव चलकर इमाम हुसैन का पुरसा देंगे। नवी की शाम को बाद नमाजे मगरिब चौक पर ताजिया रखेंगे। लोग रात भर जागकर शब्बेदारी करेंगे। दसवीं मोहर्रम को मोहल्ला पटेल नगर से जुलूसे ए आशरा निकाला जाएगा जो मुख्य मार्ग से बड़ी मस्जिद होते हुए कर्बला तक जाएगा। जहा पर अकीदतमंद ताजिया को दफन करेंगे। जुलूस में रास्ते में नोहा पढ़ते हुए कमा, जंजीर व ब्लड से मातम करके इमाम हुसैन को पुरसा देंगे। कर्बला में ताजिया दफन करने के बाद शिया समुदाय के लोग फाका शिकनी करेंगे।