मिश्रित मत्स्य पालन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण संपन्न
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
*मिश्रित मत्स्य पालन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण संपन्न*प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर गोण्डा-आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा विकासखंड मनकापुर के बन्दरहा एवं भिटौरा ग्रामों में मिश्रित मत्स्य पालन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ । ग्राम बन्दरहा में मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार ग्राम प्रधान द्वारा प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया । उन्होंने कृषकों से वैज्ञानिक पद्धति से मत्स्य पालन करने का आह्वान किया । कृषि विज्ञान केंद्र के मत्स्य वैज्ञानिक डॉ शशांक सिंह ने मिश्रित मत्स्य पालन तकनीक के अंतर्गत मत्स्य प्रजातियां, मत्स्य आहार की जानकारी दी । उन्होंने मत्स्य प्रजातियों रोहू, कतला,भांकुर, नैन आदि की प्रजातीय विशेषताओं की जानकारी दी । डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने मत्स्य तालाबों में खरपतवार प्रबंधन, डॉ. मनोज कुमार सिंह ने मत्स्य तालाबों का रखरखाव, डॉक्टर मनीष कुमार मौर्य ने मत्स्य तालाबों में कीट एवं रोग प्रबंधन तथा डॉ. अजय बाबू सिंह ने मत्स्य तालाबों से अधिक आय प्राप्त करने हेतु मत्स्य तालाबों की मेड़ों पर अरहर, कृषि वानिकी पौधों एवं फलदार वृक्षों के रोपण की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण करने से मेड़ों पर मिट्टी का कटाव नहीं होता है । इस अवसर पर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन योजना के अंतर्गत मिश्रित मत्स्य पालन हेतु चयनित कृषकों को उन्नत किस्म के मत्स्य बीज का निशुल्क वितरण किया गया । इस अवसर पर ग्राम बन्दरहा के प्रगतिशील कृषक अमन यादव, राजू व गोली तथा ग्राम भिटौरा के प्रगतिशील कृषक अमर सिंह, मतोले वर्मा, बहादुर वर्मा, पुल्लू आदि उपस्थित रहे तथा मिश्रित मत्स्य उत्पादन तकनीक की उन्नत जानकारी प्राप्त किया।