पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र अंतर्गत आगामी त्यौहार के दृष्टिगत किया गया पैदल गस्त
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220510-WA0211.jpg?fit=1024%2C1024&ssl=1)
रिपोर्ट -सुहेल खान
![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220510-WA0211.jpg?resize=640%2C640&ssl=1)
उतरौला/बलरामपुर |आज दिनांक 31.07.2022 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहार के दृष्टिगत थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र अंतर्गत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया गया|पैदल गश्त के दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई ।बड़े प्रतिष्ठानों/ आभूषण व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई।जनपद के होटल व्यवसायियों से बात कर बिना आईडी प्रूफ के किसी को कमरा न देने, व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए।सड़कों के किनारे अवैध रूप से पटरियों पर अतिक्रमण किये हुए दुकानो को हटवाया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण करने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई।