अनियंत्रित पिकप ने सवारी लेकर जा रहे ई रिक्शा को मारी टक्कर,चार लोग चोटहिल
1 min readरिपोर्ट =ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। सड़क पर जा रही पिकप गाड़ी अनियंत्रित होकर सवारी लेकर जा रहे ई रिक्शा से टकरा गयी, जिससे ई रिक्शा में बैठे चार लोग चोटहिल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ से दो लोगों को रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को क्षेत्र के कर्नलगंज-शाहपुर-धनावा मार्ग पर सवारी लेकर ई रिक्शा जा रहा था, इसी बीच बेलवा सम्मय टेपरा के पास तेज रफ्तार से जा रहे किसी पिकप वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे ई रिक्शा पलट गया और उसमे बैठे कचनापुर गांव निवासी हलीम उनकी पत्नी रानी, उनके पिता बफाती तथा कर्नलगंज कस्बा निवासी नौसाद चोटहिल हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ से रानी व उनके पति हलीम को रेफर कर दिया गया।