Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

सावन के तीसरे सोमवार पर लोधेश्वर के धाम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का लगा रहा ताता

1 min read


(बलरामपुर केसरी)चैतन्य नारायण
बाराबंकी (ब्यूरो)–सावन के तीसरे सोमवार पर महादेवा के लोधेश्वर धाम में भारी संख्या में शिव भक्तों का ताता रविवार की रात 12 बजे से सोमवार को देर रात तक लगा रहा दूरदराज के क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालु भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए आतुर दिखाई दिए दूरदराज क्षेत्रों से आए हुए भक्तजन सरयू गंगा आदि नदियों से जल जलाकर भगवान लोधेश्वर का जलाभिषेक कर रहे थे मौसम भी श्रद्धा के सामने कुछ नहीं कर सका बरसात के बीच भक्तगण लंबी कतारों में लगे बम बम का जयकारा लगाते हुए भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए आगे बढ़ रहे थे महादेवा क्षेत्र के कई जगहों पर बरसात के कारण जलभराव हो गया था लेकिन भक्तगण अपनी मस्ती में आ जा रहे थे भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा भक्ति के आगे रास नहीं आ रही थी और न ही उसका वह अनुभव कर रहे थे उन पर भगवान शिव की भक्ति हावी थी कन्नौज उन्नाव गोंडा बस्ती कानपुर लखनऊ बाराबंकी आज कई जिलों के भक्तों का भाई संख्या में ट्रैक्टर ट्राली बस दो पहिया वाहन पिकअप आदि से आकर भगवान भोलेनाथ से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए उनकी चौखट पर अपनी हाजिरी लगाने पहुंच रहे थे रविवार की रात 12 बजे जैसे ही गर्भ ग्रह के कपाट खुले जलाभिषेक के लिए लाइन में खड़े हुए भक्तों का बारी-बारी से बेलपत्र जल आदि भगवान को अर्पित करने लगे गर्भ ग्रह में कटघरा रखा हुआ है लोग जलाभिषेक करते हुए दूसरे द्वार से बाहर की ओर निकल रहे थे भारी सुरक्षा व्यवस्था भी लगी हुई थी जो भारी भीड़ के बीच नजर जमाए हुई थी आला अधिकारी भी जायजा ले रहे थे चारों ओर महादेवा परिक्षेत्र में भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी वह भी सोमवार देर रात तक बनी रहे दुकानों पर भी काफी भीड़ रही लोग लईया दाना बांसुरी सिंदूर आदि की खरीदारी करते हुए अपने घर वापस जा रहे थे चार पहिया वाहन लगभग 2 किलोमीटर पहले ही खड़े करवा दिए गए थे जिससे लोग पैदल अपने दल बल के साथ लोधेश्वर मंदिर की ओर बढ़ रहे थे और हर हर बम बम जय हो लोधेश्वर के जयकारे लगा रहे थे आपको बता दें कि सावन के सोमवार पर शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ लोधेश्वर महादेवा आती है इस भीड़ का आगमन सोमवार के दिन पहले रविवार को ही शुरू हो जाता है काफी यात्री पैदल भी आते हैं और कुछ लोग परिक्रमा लगाते हुए भी मंदिर पहुंचते हैं भगवान लोधेश्वर का यह प्रसिद्ध स्थान भक्ति की मनोकामना पूर्ति के लिए जाना जाता है कई भक्तों का कहना है कि यहां आने से मनोकामनाओ की पूर्ति होती है

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.