प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से चल रहा ” हमारा गांव ” कार्यक्रम
1 min readरिपोर्ट =चैतन्य नारायण
बाराबंकी – प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से चल रहे ” हमारा गांव ” कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय जलुहामऊ में कक्षा 3 से कक्षा 5 के बच्चों के साथ पेन ,पेपर, टेस्ट किया। समुदाय में चल रहे कक्षा 1,2,3 के बच्चों व उनकी माताओं के साथ शैक्षणिक स्तर में बदलाव लाने के लिए उनके माताओं व परिजनों के साथ गतिविधि की गई। जिससे गांव के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया सके ।। बताते चले हमारा गांव कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए कार्य रही हैं एवं गुणात्मक शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं ।।सोमवार को समुदाय में माताओं के द्वारा प्रोफाइल कार्ड एवम बच्चों द्वारा वर्कशीट पूर्ण कराने का कार्य समुदाय के साथ किया गया
जिसमें सभी माताएं , बच्चों स्वयंसेवियों व अन्य गांव के अन्य सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शैक्षणिक कार्य का कार्यक्रम संचालन
रीता सक्सेना व विनीत सक्सेना द्वारा किया जा रहा हैं