पुलिस ने पच्चीस हजार रूपये के इनामिया अपराधी को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट = रत्नेश शर्मा
बाराबंकी। थाना सुबेहा पुलिस द्वारा 25,000/-रुपये का इनामियां गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है ।जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुबेहा पुलिस द्वारा धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम में वांछित 25,000/-रूपये का इनामिया अपराधी इरफान पुत्र मोलहे निवासी ग्राम इस्माइलपुर मजरे भटगंवा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25,000/-रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त के द्वारा गोवंशीय पशुओं का वध कर आपराधिक घटनाएं कारित की गई है।