नन्ही कली योजना के अंतर्गत कम्युनिटी एसोसिएट प्रतीक्षा सिंह दी जा रही बेहतर शिक्षा
1 min readरिपोर्ट = उमेश तिवारी
रामनगर, बाराबंकी। रामनगर कस्बा अंतर्गत इस्थित केसरीपुर कादीराबाद में नन्ही कली योजना के अंतर्गत बेहतर शिक्षा सिंह द्वारा दी जा रही है। बताते चलें कि नन फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे अभियान नन्ही कली के अंतर्गत प्रतीक्षा द्वारा बच्चों को गणित वा हिंदी वह अंग्रेजी सहित द्वारा विभिन्न प्रकार से बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है। पूछने पर बताया गया कि हम बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे बच्चे देश का भविष्य है कल के नए भारत के निर्माण में बच्चों का बहुत बड़ा योगदान रहेगा। यह खबर सुनते ही क्षेत्र में खुशी की लहर जाग उठी। और बच्चों ने अपने अभिभावकों से इस योजना के बारे में बताना शुरू कर दिया।