दबंग व्यक्ति द्वारा महिला के साथ की गई छेड़खानी व जातिसूचक शब्दों से किया गया अपमान
1 min readरिपोर्ट = शैलेन्द्र सिंह पटेल
ललितपु। ग्राम अडवारा प्रतापपुरा, थाना जखौरा, जिला ललितपुर की निवासिनी है पीड़ित महिला ने लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार कि प्रार्थिनी कल दिनांक 31.07.2022 को सुबह 9:00 बजे प्रार्थिनी जब घर पर थी घर पर प्रार्थिनी के पति कुंवरलाल व सास भुवन भी थी तभी गांव का ही लोकेन्द्र यादव पुत्र जयराम शराब पीकर प्रार्थिनी के घर पर आ गया और बुरी बुरी गालियां देने लगा प्रार्थिनी ने गाली देने से मना किया तो उसने प्रार्थिनी को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करके बोला साली धोबन बहुत पैसे वाली बनती है तुझे व तेरे पति को कभी भी ट्रक से रौंद देगें प्रार्थिनी चिल्लायी तो कुंवरलाल व भुवन आये और सभी ने दरवाजा बन्द करके अपनी जान लोकेन्द्र से बचायी। पुनः दिन में 2:00 बजे प्रार्थिनी के पति कुंवरलाल के फोन नम्बर 9554526138 पर अपने नम्बर 8303046338 से फोन करके बुरी बुरी गालियां दी इस पर प्रार्थिनी के पति कुंवरलाल व सास भुवन तीनों लोकेन्द्र को समझाने गये तो लोकेन्द्र पुनः प्रार्थिनी से बदतमीजी करने लगा और शराब के नशे में प्रार्थिनी के साथ अश्लील हरकते करने की कोशिश करने लगा प्रार्थिनी चिल्लायी तो कुंवरलाल व भुवन और गावं के अन्य लोगों ने प्रार्थिनी को बचाया। उक्त लोकेन्द्र यादव आपराधिक प्रवृत्ति का है कई आपराधिक मामले दर्ज है उक्त लोकेन्द्र पूर्व में भी प्रार्थिनी के साथ छेडछाड कर चुका है परन्तु प्रार्थिनी डर के कारण किसी को नहीं बताया क्योंकि उक्त लोकेन्द्र शराब पीकर पूरे गांव में हंगामा करता है। प्रार्थिनी ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस आयी तब जाकर प्रार्थिनी चौकी जा पायी। आज प्रार्थिनी ने पुलिस अधीक्षक महोदय से एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।