Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मानक विहीन निर्माण कार्य पर विफरे ग्रामीण,निर्माण कार्य को रोकवाया

1 min read

मुख्य विकास अधिकारी ने जाँच कराकर दोषी कार्यदायी संस्था पर कार्यवाही का दिया आश्वसन

रिपोर्ट = पवन कुमार गुप्ता

रेहराबाजार / बलरामपुर|विकास खण्ड के ग्राम सभा देवारीखेरा मे राजकीय बालिका पालेटेक्निक कालेज का निर्माण हो रहा है जो मानक बिहीन तरीके से कार्यदायी संस्था द्दारा कराया जा रहा है कार्यदायी संस्था के मनमानी से आक्रोशित ग्रामवासियों ने भारी संख्या मे पहुँचकर काम रोककर खूब हंगामा काटा , और बिरोध प्रदर्शन कर डी एम से शिकायत कर जाँच कर कार्यवाही की माँग की है ,ग्रामीणो ने कहा जब तक मानक के अनुसार काम नही होगा तब तक ग्रामीण भारी संख्या मे यही धरना बैठे रहेगे , ग्रामीण रामनेवास , सन्तराम ,बब्लू ,राजेन्दर ,ललित ,बालकराम ,अशोक ,गुरूबचन ,जनकराम ,शिवम ,शिवकुमार ,संजय ,बुधराम ,अमरजीत ,साधूसरन ,बच्चाराम ,लालमन ,रामतीरथ ,पतिराम ,बेचन ,झिनकन ,रामचेत ,तुलसीराम , आदि ने बताया कि ग्राम सभा मे राजकीय पालीटेक्निक कालेज का निर्माण कार्यदायी संस्था द्दारा कराया जा रहा है उक्त भवन मे रेत ,व पीला ईट ,व 10एक का मशाला लगाया जा रहा है पतली सरिया का प्रयोग किया जा रहा है भवन मे सीमेन्ट नाममात्र व लोकल प्रयोग किया जा रहा है जव इसकी शिकायत ठेकेदार से किया गया तो वो सुधार न करके लगातार मानक बिहीन निर्माण करा रहे है
ग्रामीणो ने भारी संख्या मे पहुँचकर कार्य को रोकवा कर खूब हंगामा काटा और कार्य बन्द करवा दिया और कहा जब तक उच्च अधिकारी जाँच नही करते तब तक कार्य नही करने देगे ,मौके पर भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद है ,,जब इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी से जानकारी किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला सज्ञान में आया हैं जिसकी जाँच कराकर दोषी के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही किया जायेगा|

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.