नाग पंचमी के अवसर पर अखाड़ा (दंगल) कार्यक्रम आयोजित किया गया
1 min readरिपोर्ट =शैलेंद्र सिंह पटेल
( बलरामपुर केसरी ) रामनगर,बाराबंकी। रामनगर तहसील रामनगर क्षेत्र के ग्राम दलसराय में नाग पंचमी के अवसर पर अखाड़ा,( दंगल ) कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार ने किया ।जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं ने पूरे दमखम के साथ जोस आजमाइश किया । बताते चलें कि ग्राम दलसराय मे करीब 40 वर्षों से अधिक समय से नाग पंचमी के अवसर पर दंगल का आयोजन होता चला रहा है जिसका शुभारंभ गांव के वर्तमान प्रधान द्वारा किया जाता है मंगलवार को नाग पंचमी के अवसर पर विशाल दंगल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने पूरे दमखम के साथ यह आजमाइश किया। जिसमें विजई खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कुश्ती रोचक मुक़ाबला ग्राम प्यारेपुर निवासी उमेश व अशोकपुर निवासी चाचू सराय निवासी इस्माईल के बीच रोचक मुक़ाबला हुआ जिसमें इस्माईल विजय रहे । दूसरा मुकाबला अशोक पुर निवासी राहुल व तिलोक पुर निवासी कल्लू के बीच हु आ जिसमें कल्लू ने राहुल को चारों खाने चित कर दिया और पुरस्कार नगद पुरस्कार के हकदार बने । तीसरा मुक़ाबला दलसराय के आजम व ग्राम प्यारेपुर निवासी संदीप के बीच काटे का मुक़ाबला हुआ जो बराबरी पर छूटा । लालूपुर निवासी सन्तोष व महेन्द्र के बीच धुआंधार मुकाबला हुआ जिसमें संतोष ने महेंद्र को हराया और सन्तोष विजय रहे तमाम कुश्ती आयोजित हुई । रेफरी सु हेल अहमद व विनय सिंह के देखरेख में कुश्ती का सुंदर आयोजन हुआ इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान तुफैल अहमद राम मनोरथ वर्मा देशराज वर्मा मोहम्मद अकरम कल्लू वर्मा मोहम्मद इमरान रामजीवन आदि सहित तमाम ग्राम वासी उपस्थित रहे।