पुलिस ने स्मैक किया बरामद
1 min readरिपोर्ट = शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 142.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई ।
थाना सफदरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त अलीम पुत्र स्व0 हफीजुल्ला निवासी ग्राम गोछौरा मजरे पनिहल थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को नहर पुलिया ग्राम सेमरी थाना सफदरगंज से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के पास से 142.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर थाना सफदरगंज पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पुलिस ने प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी किया बरामद
बाराबंकी। थाना कुर्सी पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से हरे नीम व सागौन की लकड़ी बरामद किया है ।
थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बजरंग यादव पुत्र जयजयराम यादव ग्राम सरैया मजरे निंदूरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे नीम की लकड़ी 6 बोटा , सागौन की लकड़ी 13 बोटा व गूलर की लकड़ी 4 बोटा बरामद की गयी। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कुर्सी पर वन संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
पुलिस ने चोरी के मोबाइल किया बरामद
बाराबंकी। थाना कोठी पुलिस टीम ने 02 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के एंड्रायड मोबाइल बरामद किया है ।
थाना कोठी पुलिस द्वारा धारा 379/411भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त युसूफ पुत्र कल्लू खान निवासी ग्राम सवैया थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली, मोहम्मद पयाम पुत्र मंजूर शेख निवासी बिसौली थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली को कोठी पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से एक अदद चोरी का एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किया है ।
इसी क्रम में थाना देवा पुलिस द्वारा धारा 379 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त नजमुल हसन पुत्र जहरूद्दीन निवासी ग्राम बनगवां थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से एक अदद चोरी का मोबाइल फोन वीवो कम्पनी का बरामद किया गया।