नाग पंचमी के पावन पर्व पर रमई दास बाबा मंदिर पर किया गया वृक्षारोपण
1 min readभक्तों ने नागदेवता को दूध चना चढ़ाया
रिपोर्ट = शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र स्थित ग्राम ऐमा में नागपंचमी पावन पर्व पर तपोभूमि अस्थली रमई दास बाबा के मंदिर पर किया गया वृक्षारोपण। नागपंचमी के दिन हर वर्ष नाग देवता रमई बाबा के स्थान पर सुबह-सुबह गांव के भक्तों ने दूध चना चढ़ाया। विगत वर्ष लगाया आम अमरूद अनार नींबू आवला का पौध लगाया गया। पौध लगाने हमें अच्छी वायु व ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर केशवराम वर्मा, शैलेन्द्र सिंह पटेल, दयाराम वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, पुनीत पटेल, विनीत पटेल, रोहित वर्मा, अंश पटेल, जानवी सिंह पटेल, आदि मौजूद रहे।