दो शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से बाइक व नगदी बरामद
1 min read
रिपोर्ट =चैतन्य नारायण

बाराबंकी ब्यूरो–थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा 2 शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की गई नकदी व तमंचा मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिलें बरामद की गई है बतादे की जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 2 अगस्त को थाना रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा अभियुक्तगण सुधीर रावत पुत्र रामअचल निवासी ग्राम टिकरा थाना असन्द्रा जनपद बाराबकी व अखिलेश पुत्र चन्द्र कुमार निवासी ग्राम भेन्दुवा ठकुरान थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी हाल पता रामापुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को ग्राम दयाराम का पुरवा थाना रामसनेहीघाट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किये गये कुल 8200 रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सुजुकी मैक्स नम्बर-UP 41 E 3528 व होण्डा साइन नम्बर UP 41AC 2970 एवं अभियुक्त सुधीर रावत के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर मय 1 जिन्दा व 1 मिस कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-425/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।