उप चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी हुई रवाना
1 min readरिपोर्ट = कृष्ण कुमार यादव
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। स्थनीय विकास खंड की ग्राम पंचायत मेलारायगंज 77 द्वितीय से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु ब्लाक से पोलिंग पार्टी रवाना की गई।ग्राम पंचायत के उपचुनाव में मेलारायगंज 77 द्वितीय से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु तीन बूथों के सापेक्ष 1587 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी का चुनाव करेंगे। जिसमें पड़े मतों की गणना स्थानीय ब्लॉक सभागार में की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी सहायक विकास अधिकारी अवधेश नारायण ने दी है।