पत्रकार समाज कल्याण संगठन समिति का मनाया गया तृतीय स्थापना दिवस
1 min readरिपोर्ट=शैलेंद्र सिंह पटेल
रामनगर, बाराबंकी। महादेवा लोधेश्वर में पत्रकार समाज कल्याण समिति संगठन के तृतीय स्थापना दिवस बडीधुम धाम से मनाया गया इस स्थापना दिवस मनाया।
ज़िला अध्यक्ष हामिद अंसारी, उपाध्यक्ष दिलीप, विजय सिंह,सूमित, अवस्थी, चैतन्य नारायण अधिवक्ता रामनगर, शैलेन्द्र सिंह पटेल, अकील, अहमद, मनोज शर्मा,पीएनसिह, लवलेश शुक्ला,शमीम, उमेश तिवारी,आदि जनपद के वरिष्ठ पत्रकार बंधु पत्रकार समाज कल्याण समिति संगठन के कार्यक्रम में सभी पत्रकार उपस्थित रहे।