Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

महादेवा चौकी पर मोहर्रम व श्रावणी मेला एक ही दिन पर्व पड़ने पर। की गई मीटिंग

1 min read

रिपोर्ट = शैलेन्द्र सिंह पटेल / उमेश तिवारी

रामनगर, बाराबंकी। महादेवा चौकी पर दोनों पर्व एक ही दिन पड़ने पर की गई मीटिंग। जिसमें दोनों मजहब के लोगों को बुलवाकर। दोनों पक्षों को समझाया की। जिस रास्ते से मोहर्रम का जुलूस निकलता था। वही रास्ता पर निकलेगा। लेकिन टाइम का बदलाव किया जाएगा।महादेवा चौकी पर मीटिंग में अपर पुलिस अधीक्षक पूणेद सिंह व उप जिलाधिकारी तान्या सिंह, नायब तहसीलदार, रामनगर कोतवाली कोतवाल संतोष सिंह महादेवा चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पांडे, इनकी उपस्थिति में मीटिंग में आए हुए सभी क्षेत्रवासी के सामने मोहर्रम को लेकर के चर्चा हुई। इस मीटिंग में लाइन प्रधान मन्नान व वह पूर्व प्रधान आयूफ, भैरमपुर, प्रधान उवेद, लोधौरा प्रधान राजन तिवारी, लोधौरा से मोहर्रम में जुलूस निकालने वाले कमेटी से, व बुढ़वल व रामनगर वह गणेशपुर, जुलूस निकालने वाले कमेटियों से एडिशनल एसपी से से वार्ता हुई। जिसमें सभी लोगों ने सहमति जताई की जो आप द्वारा आदेश दिया जाएगा उसको हम लोग पालन करेंगे। एडिशनल एसपी ने जुलूस कमेटी के लोगों को या बताया की इतवार के दिन 8:00 बजे पर 12:30 बजे तक आप लोग अपना जुलूस निकाल सकते हैं। और उनका यह भी कहना था। श्रावणी मेला एक माह का लगातार चल रहा है। चौथा सोमवार दूसरे दिन पड़ता है। इसलिए इतवार के दिन शिव भक्तों का आना आरंभ हो जाएगा । और अगर आप लोग 12:00 बजे के पहले श्रावणी मेला का प्रांगण से आप लोग अपना जुलूस निकाल ले गए अगर आप लोगों का जुलूस गांव में पहुंच जाता है तो आप बराबर गांव में जुलूस करते रहे आप लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन 8:00 से 12:30 तक अगर श्रावणी मेले के प्रांगण में रहेंगे। तो आप लोगों को जुलूस निकालने में दिक्कत आ सकती है और उन्होंने यह भी कहा की एक ही दिन दोनों पर्व पर जाने के कारण दिक्कत आ रही है। और आप लोग जो 50 वर्षों से जो भी कार्यक्रम कर रहे हैं। वह आप करें । क्योंकि रोड का परिवर्तन नहीं हो सकता है। इसलिए 8:00 से 12:30 बजे तक का इतवार के दिन समय रखा गया है। मोहर्रम में जुलूस निकालने के लिए उसी समय पर कमेटी के सभी लोगों ने सहमति जता दी। और कमेटी वालों ने कहा की ठीक है जो आप द्वारा टाइम दिया जा रहा है उस से हम सहमत हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.