एंबुलेंस में कराया गया महिला का सुरक्षित प्रसव
1 min readरिपोर्ट =चैतन्य नारायण
बाराबंकी ब्यूरो–3अगस्त सुबह जनपद बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक इब्राहिमपुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय सोनी देवी पत्नी आशीष कुमार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तथा इनके घर वालों ने एंबुलेंस 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया वही कुछ देर बाद UP32EG0929 एंबुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही हास्पिटल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी इस पर 102 एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह व पायलटसुरजीत सिंह यादव एंबुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा कर घर की महिलाओं के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया जिसके उपरांत इनको नजदीकी स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र रामनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया इसके उपरांत एंबुलेंस अधिकारी शिव कुमार सिंह ने इसकी सूचना 108/102 एंबुलेंस के प्रभारी अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव को दी उन्होंने कर्मचारी का उत्साहवर्धन किया l