बाइक सवार को कार ने मारी जोरदार टक्कर जिला अस्पताल रेफर
1 min readरिपोर्ट चैतन्य नारायण
बाराबंकी– ग्राम कटियारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोंडा की ओर से आ रही कार ने बाइक सवार युवक को मारा जोरदार टक्कर बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल ।। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम कटियारा के पास बरियारपुर मोड़ के निकट गोंडा की ओर आ रहे तेज रफ्तार कार यूपी 32 जे डब्ल्यू 3029 ने मोटरसाइकिल हीरो यूपी 41एक्स 4934 सवार युवक ग्राम थाल खुर्द निवासी चट्टान यादव पुत्र दारा सिंह अपने घर कों जा रहा था तभी पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रही कार ने जोर दार टक्कर मार दिया जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस108 व परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ।जहां पर डॉक्टरों ने बुरी तरह घायल युवक को जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया । वही सूचना पाकर थाना रामनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कार को थाने ले गई।।