कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ उपचुनाव
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहराबाजार /बलरामपुर बिकास खण्ड के ग्रामसभा जफरापुर मे प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ,सुरक्षा के मद्देनजर सी ओ उतरौला उदयराज सिंह ,प्रभारीनिरीक्षक सादुल्लानगर प्रमोद कुमार सिंह , ने मतदान स्थल पहुँचकर जायजा लिया मौके पर एस आई हरेकृष्णा उपाध्याय , एस आई अब्बदुल कादिर सहित पर्याप्त पुलिस जवान मौजूद रहे , अग्निशमन की गाडी भी मौजूद रहे ,मतदान मे महिलाओ बुर्जुगो सहित मतदाताओ ने बढचढकर हिस्सा लिया , दोपहर तक 60प्रतिशत मत दान हो चुका था सुबह से ही मतदाताओ का लाइन लग गया था ,
