जिलाधिकारी ने फरियादियों की सुनी शिकायतें
1 min readरिपोर्ट – सुहेल खान
बलरामपुर / जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायतें सुनी गई एवं संबंधित अधिकारियों को फोन पर शिकायतों के समयबद्घ एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में जमीन विवाद की शिकायत लेकर आए दिव्यांग शिकायतकर्ता को बैटरी युक्त व्हीलचेयर उपलब्ध कराए जाने का निर्देश जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को दिया गया,उन्होंने प्रत्येक कार्यालयों में दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए रैंप, व्हीलचेयर की व्यवस्था का निर्देश दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम उपस्थित रहे।