जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
पूर्व निर्धारित रास्ते पर ही निकाले ताजिया, कोई नई परंपरा कि नहीं होगी अनुमति-जिलाधिकारी
बलरामपुर।आगामी त्यौहार मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी को शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न स्थानों से संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु उपस्थित रहे।जिलाधिकारी द्वारा पीस कमेटी में आए संभ्रांत व्यक्तियों से त्योहारों के संबंध में उनके सुझाव एवं समस्याएं सुनी गई एवं संबंधित अधिकारियों को कमियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण रुप से त्योहार मनाए। मोहर्रम में ताजिया के लिए रूट निर्धारित कर दिए गए हैं, निर्धारित रूट पर ही ताजिया निकालने की अनुमति होगी, कोई नई परंपरा की अनुमति नहीं होगी। ताजिया निकालने के समय का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी सरकारी संपत्ति अथवा भवन पर किसी भी तरह के धार्मिक झंडे लगाने की अनुमति नहीं होगी।जिलाधिकारी द्वारा समस्त एसडीएम,क्षेत्राधिकारी को संबंधित अधिकारियों के साथ ताजिया के सभी रूट का दोबारा निरीक्षण करते हुए, सभी कमियों को दूर किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी आजादी का 75 वां वर्ष के तहत अमृत महोत्सव मना रहे हैं। अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर-हर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी घरों में तिरंगा फहराया जाना है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सभी जनपदवासी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें एवं त्यौहार की तरह मनाएं।बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि मोहर्रम त्यौहार को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद है, मोहर्रम के दिन दो कंपनी पीएसी बल जनपद में तैनात रहेगी। मोहर्रम के दिन पूरे जनपद में 168 ताजिया निकाली जाएंगी। सभी ताजिया पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, इसके अतिरिक्त सभी प्रमुख चौराहों, तिराहों एवं प्रमुख बाजारों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद को 4 जोन,15 सेक्टर में बांटा गया है, सभी जोन एवं सेक्टर में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों पर अफवाहों इत्यादि पर ध्यान ना दें एवं इसकी तत्काल सूचना पुलिस एवं अधिकारियों को दें। त्योहारों में खलल डालने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, विभिन्न थानों से आए संभ्रांत व्यक्ति एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।