सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व अफवाह वाली वीडियो या फोटो न वायरल की जाये–एसपी
1 min read
रिपोर्ट – चैतन्य नारायण

बाराबंकी–मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई जिसमे सद्भाव व शांति के साथ त्यौहार मनाये जाने की लोगों से की अपील गई है।शासन व जिला प्रशासन की गाइडलाइन की जानकारी दी गई है।मोहर्रम त्यौहार के अवसर पर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आहूत की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को शांति और सद्भाव के साथ मोहर्रम का त्यौहार मनाये जाने की अपील की तथा त्योहारों के आयोजन के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी गाइड लाइन से भी अवगत कराया और लोगों से अपेक्षा की कि शासन व प्रशासन द्वारा जारी हिदायत पर अमल करें और सद्भाव के साथ मिलजुल कर त्यौहार मनायें।डीएम ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शासन की मंशा है कि शान्ती और सदभाव के साथ बिना किसी भेदभाव के सभी लोग मिल जुलकर त्यौहार मनाये ताकि शान्ती के माहौल में जनपद, प्रदेश और देश विकास के पथ पर अग्रसर रहे। सड़कों पर किसी प्रकार के धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं होगी। डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि शांति व सद्भाव का संदेश देने वाले जनपदवासी पूर्व त्योहारों की भांति मुहर्रम त्यौहार को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी जानते है कि मोहर्रम के दिन ताजिया को लेकर कर्बला की ओर लेकर जाते है, जो परंपरा है। मोहर्रम के दौरान जुलूस की अनुमति लेनी होगी तथा आयोजकों की सूची सम्बन्धित अधिकारी के पास होनी चाहिए। ताजिया का आकार न्यूनतम रखा जाये। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाये, कहीं कोई समस्या उत्पन्न होती है तो स्थानीय स्तर पर पुलिस व तहसील से समाधान प्राप्त करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा का मोर्हरम के जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है। जो आयोजक है एक कागज पर सूची बनाकर अनुमति अवश्य ले। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से शस्त्र का प्रदर्शन न किया जाये। जुलूस का समय जो निर्धारित है उसी समय पर जुलूस निकाला जाये। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व अफवाह वाली वीडियो या फोटो न वायरल की जाये। यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो सम्बन्धित अधिकारी को सूचित किया जाये। उन्होने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर सावन का माह भी चल रहा है, माहौल बिगाड़ने वाले के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, धर्मगुरू सहित सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।