Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पहली मोहर्रम को इमामबाड़े में चांद रात को मजलिस होती है

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला (बलरामपुर) ग्राम अमया देवरिया में आजादी के बाद से होते आए मोहर्रम में प्रोग्राम के तहत पहली मोहर्रम को हशमत अली डीह पर मरहूम फतेह अली सा0 के इमामबाङे में चांद रात को मजलिस होती है।दूसरी मोहर्रम को हाजी डीह पर मरहूम मोहम्मद नसीम सा0 के यहां अलम का जुलूस बरामद होता है जो हशमत अली डीह पर बाबुल हवायज़ मौला अब्बास अ0स0 के रौज़े पर खत्म होता है।तीसरी तारीख व (पहली) मोहर्रम से 9 मोहर्रम तक तमाम मोमनीन का अज़ाखानो में तयशुदा वक्त पर मजालिस होती है मजलिसों की शुरूआत हशमत अली डीह पर मौला ह0अब्बास अलमदार के रौजें से शुरू होगी।चौथी व (दूसरी) मोहर्रम को देवरिया साबिर डीह पर मरहूम पनाह अली सा0 के अज़ाखाने से मेंहदी का जुलूस निकलेगा जो देवरिया काजी डीह पर खत्म होगा।
5वीं मोहर्रम को हशमत अली डीह पर रात में मरहूम फतेह अली सा0 के इमामबाङे से मेंहदी का जुलूस निकलेगा जोकि हशमत अली डीह से होते हुए मिशन अस्पताल रोड से ईदगाह पर सुबेदार के घर पर (मिशन के पीछे) वहां से करबला होते हुए मरहूम मंजूर हुसैन के अज़ाखाने पर पहुचता है इसकेबाद जुलूस की वापसी डाकबगले की तरफ से मरहूम जमी अहमद सा0 के घर पर होते हुए बरदही बाज़ार मे ज0 अलमदार सा0, मरहूम काज़ी अहमद रज़ा सा0 के अज़ाखाने से होता हुआ इमलिहवा कब्रस्तान, चुंगीनाका कैसर काम्लेक्स के सामने से होता हुआ ज0 फैहमीद रज़ा सा0 (सोनालिका), मरहूम नैय्यर हुसैन स0 और फज़ल हुसैन साहब के आज़ाखाने से वापस मरहूम फतेह अली सा0 के अज़ाखाने पर खत्म होगा।6वीं मोहर्रम को अमया खास पर मरहूम मेहरअली सा0 करबलाई के इमामबाङे से मेंहदी का जुलूस निकलेगा जो अमया खास से होता हुआ हाजी डीह पर मरहूभ कासिम अली स0 के अज़खाने से होकर मरहूम करामत अली स0 के इमामबाङे से हशमत अली डीह पर दरगाह मौला ह0 अब्बास अलमदार अ0स0 पर आयेगा और फिर हशमत अली डीह पर तमाम मोमनीन के अज़खाने पर गश्त करता हुआ देवरिया में साबिर डीह से होकर काज़ी डीह पर ज0 हसन रज़ा सा0 के अज़ाखाने पर खत्म होगा।
7वीं मोहर्रम की रात को अमया खास मे मस्जिद ए याद गारे हुसैनी से शोहदाये करबला ह0 अली अकबर अ0 स0 का जुलेस ए ताबूत निकलेगा जो हशमत अली डीह पर मौला ह0 अब्बास अलमदार के रौज़े पर खत्म होगा।इसी तरह
8वीं मोहर्रम को बाद नमाज़े जोहर/अस्र हाजी डीह में मरहूम कासिम अली सा0 के अज़ाखाने से अलम का जुलूस निकलेगा जो हाजी डीस से हशमत अली डीह दरगाह ह0 अब्बास अलमदार अ0स0 पर होते हुए अमया खास से देवरिया में सभी डीह पर तमाम मोमिनो के अज़ाखाने पर गश्त करता हुआ काज़ी डीह पर खत्म होगा। 9वीं मोहर्रम को दोपहर जोहर/अस्र के बाद ठीक 1 बजे हाजी डीह पर मरहूम करामत अली सा0 इमामबाङे पर शबीह-ए-ज़ुलजना की मजलिस होगी और शोहदाये करबला की शबीह निकलेगी।
10 मोहर्रम की सुबह करबला-उतरौला पर मैदान की नमाज़ अदा की जायेगी।
10 मोहर्रम की बाद जोहर/अस्र देवरिया काजी अहमद रज़ा डीह से ताज़िया का जुलूस निकलेगा जो साबिर/ज़ायर और डीह से होता हुआ अमया खास से होकर दरगाह ह0 अब्बास अलमदार पर आयेगा यहा पूरे 7 डीहो के ताज़िया के साथ अलग से आई ताज़िया इकठ्ठा होंगी यहां पर अन्जुमन मातम (ज़जीर/क़मा/हाथ) करेगी फिर जुलूस मिशन रोड होते हुए ब्लाक रोड से डाकबंगले के सामने पहुचेगा यहां मातम (ज़जीर/क़मा/हाथ) करेगी। उसके बाद ये जुलूस करबला के अंदर पहुचेगा और वहां अन्जुम आखिरी सलाम के साथ शोहदाये करबला को पुरसा देगी सीनाजनी, क़मा और ज़जीर का मातम करेगी 10 मोहर्रम बाद मग़रिब हशमत अली डीह पर मरहूम फतेह अली साहब के इमामबाङे में मजलिस ए शामे गरीबां होगी इसके बाद अमया खास पर मरहूम मेहर अली साहब के इमामबाङे मे मजलिस ए शामेगरीबां होगी। साथ ही औरतों की शामे गरीबा की मजलिस मरहूम चिराग़ अली सा0 के अज़ाखाने पर होगी।
12 मोहर्रम की रात को करबला पर बाद मग़रिब तीज़े पर गांव की औरते मजलिस/मातम करने जायेंगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.