मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत जनपदीय पीस कमेटी की बैठक
1 min read
रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत जनपदीय शांति समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी की गयी ।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा डीआरडीए सभागार में मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गयी। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा सम्भ्रान्त व्यक्तियों से मोहर्रम से सम्बन्धित विवाद के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं मोहर्रम से सम्बन्धित जुलूसों को शान्तिपूर्वक निकाले जाने हेतु अवगत कराया गया। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ संदेश को फॉरवर्ड न करने की अपील की गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, क्षेत्राधकारी नगर व सम्भ्रांत व्यक्ति आदि मौजूद रहे।
