भ्रष्टाचार की शिकायत पर जिलाधिकारी सख्त, कानूनगो को किया निलंबित
1 min readरिपोर्ट-राम चरित्र वर्मा
उतरौला/ब्लरमपुर।भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए जिलाधिकारी डॉ महेंद्र सिंह ने तहसील उतरौला में कार्यरत राजस्व निरीक्षक कप्तान मिश्रा को तुरंत प्रभाव से निलंबित करते हुए, विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। राजस्व निरीक्षक कप्तान मिश्रा के विरुद्ध सख्त शासकीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं किसी व्यक्ति से पैसे के लेनदेन के आरोपों पर उप जिलाधिकारी उतरौला की जांच आख्या पर जिलाधिकारी द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई।