डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर से झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना
1 min readमदरसों के छात्र-छात्राओं ने नगर में निकाली विशाल तिरंगा यात्रा
रिपोर्ट-मोहम्मद अरशद
बहराइच।बहराइच में डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में मदरसों में शिक्षारत छात्र-छात्राओं द्वारा नगर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गयी।जागरूकता रैली में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ ‘‘भारत माता की जय’’ ‘‘यौम-ए-आज़ादी अमर रहे अमर रहे’’ ‘‘मादर-ए-वतन ज़िन्दाबाद, हिन्दुस्तान ज़िन्दाबाद’’ ‘‘स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अमर रहें, अमर रहें‘‘ लगायें जा रहे गगन भेदी नारों जैसे इस बात की गारण्टी ले ली कि आने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के लिये बहराइच पूरी तरह से तैयार है। जागरूकता रैली पर लोगों ने फूल पंखुड़ियों की बारिश कर मानो यह पैगाम भी दिया कि डीएम के नेतृत्व में ‘‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’’ जिले में एक नई मिसाल कायम करेगा।कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने हरी झण्डी दिखाकर विशाल जागरूकता रैली को रवाना किया। इससे पूर्व रैली को सम्बोधित करते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आयोजित हो रहे ‘‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर हो तथा हम अपने राष्ट्रध्वज जो ‘‘हमारी अस्मिता’’ तथा ‘‘आन बान शान का प्रतीक’’ का सम्मान कर गौरान्वित हो सकें। डीएम ने कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम अपने अमर सेनानियों को कैसे भूल सकते हैं जिनकी कुर्बानियों की वजह से हमें आज़ाद मुल्क और संविधान प्राप्त हुआ है जो हमारे मौलिक अधिकारों को रेखांकित करता है। डीएम ने कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का साक्षी बनना हम सभी के लिए अत्यन्त गौरव की बात हैं। डीएम ने लोगों से यह भी अपील की कि 15 अगस्त 2022 की यादों की स्मृति को सजो कर रखें।