परसपुर के चरहुंआ गांव में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में काफी दहशत
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोंडा
वन विभाग इस हिंसक जानवर तेंदुए को पकड़ने में नाकाम
कर्नलगंज/परसपुर गोण्डा। बीते कुछ दिनों से स्थानीय तहसील क्षेत्र के परसपुर व कर्नलगंज सहित कई इलाकों में हिंसक जानवर तेंदुआ देखें जाने से लोगों में काफी दहशत दिखाई पड़ रही है। जबकि वन विभाग इस हिंसक जानवर तेंदुए को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है ।बताते चलें कि लगभग तीन हफ्ते पहले कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के परसपुर के निकट नकई पुरवा गांव के पास खेत में पहली बार तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि हुई थी। जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मियों ने कई स्थानों पर पिंजरे भी लगाए लेकिन नाकाम रहे। उसके बाद करीब एक सप्ताह में दोबारा फिर सुखराम तिवारी पुरवा गांव के पास तेंदुआ होने की खबर मिली। जिसे ग्रामीणों ने हल्ला गुहार कर किसी तरह वहां से भगाया। वहीं अभी कुछ ही दिन बीते थे कि फिर वही हिंसक जानवर तेंदुआ डेहरास, गलिबहा, मलांव आदि इलाकों में देखा गया। वहां के लोगों ने बताया कि वह किसी जानवर को अपना शिकार बनाने के फिराक में था। लेकिन गांव वालो ने झुण्ड बनाकर उसे वहां से खदेड़ दिया। उक्त घटना को कुछ ही दिन बीते थे कि अचानक परसपुर से दो किमी दूर चरहुंआ गांव में गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे के आसपास चिलवारे वीर बाबा मंदिर के निकट खेत में तेंदुआ जैसा हिंसक जानवर दिखायी पड़ा। जिससे गांव के बाहर तेंदुआ होने की खबर पूरे गांव में फ़ैल गई। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान अजय कुमार शुक्ल ने वन विभाग तथा डायल 112 को चरहुंआ गांव में किसी हिंसक जानवर होने की सूचना दी। दोनों टीमों ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ टार्च और लाठी डंडे लेकर कई घंटे तक तेंदुए की खोजबीन की लेकिन उसके पग चिह्न के अलावा उसका कोई सुराग नहीं मिला। वहीं गांव में तेंदुए होने की खबर से ग्रामीण काफी दहशत में हैं। जबकि वन विभाग इस हिंसक जानवर तेंदुए को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है ।