Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

दुर्गोड़वा गांव की बदहाल सड़क शीघ्र न बनने पर मुख्यमंत्री तक जाने की ग्रामीणों ने दी चेतावनी

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोंडा

कर्नलगंज, गोण्डा । एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार जहां आये दिन अपनी योजनाओं को गिनाते नहीं थकती है। वहीं तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के विकासखंड परसपुर अंतर्गत दुर्गोड़वा गांव की सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। जिससे त्रस्त ग्रामीणों ने गांव की बदहाल सड़क शीघ्र न बनने पर मुख्यमंत्री तक जाने की चेतावनी दी है। प्रकरण तहसील कर्नलगंज क्षेत्र के विकासखंड परसपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुर्गोड़वा से जुड़ा है, जहां ग्रामीणों ने रास्ते पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि दुर्गोड़वा गांव के पुरवे में जाने वाला रास्ता कई वर्षों से नहीं बन पा रहा है। बरसात के मौसम में तो और दिक्कत होती है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जब चुनाव नजदीक आते हैं तो सभी पार्टियों के नेताओं का कहना रहता है कि रास्ते का कार्य बहुत जल्द ही करा दिया जायेगा लेकिन चुनाव के बाद किसी अधिकारियों और नेताओं की नजर रास्ते की तरफ नहीं पड़ती। ऐसे में बरसात के मौसम में छोटे- छोटे बच्चों को स्कूल जाने या व्यक्तिगत कार्य से जाने के लिये काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं सरकार के अन्य योजनाओं को मुहैया कराने की बात ही अलग है सड़क से संबंधित आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव के निवासी देव सरन, त्रिवानीलाल , सुभाषचंद्र, महेश कुमार,राजेश कुमार, अलोक कुमार, जमुना प्रसाद, रिंकू तिवारी, रमेश प्रसाद, मुकेश कुमार, श्यामबली, सन्तोष कुमार, विकास कुमार, दिनेश कुमार, बीरबली, शिव बली, राहुल, प्रीती, किरन, मालती देवी, कलावती, शीला, केवला सहित आदि लोगों ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर सड़क बनवाने की मांग किया और बताया कि अगर हम लोगों की सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री तक भी अपनी बातों को लेकर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.