चोरो ने बाइक पर किया हाथ साफ पुलिस छानबीन मे जुटी
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)शुक्रवार को उतरौला नगर के अम्बेडकर चौराहे से गोंडा रोड स्थित बसपा नेता राम प्रताप वर्मा पहलवान के कार्यालय के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। चोर दिनदहाड़े कार्यालय के सामने से मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए। अधिवक्ता संघ उतरौला के महामंत्री के भतीजे दिव्यांशु सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उन्होंने दुकान के सामने अपनी ब्लू रंग की पल्सर मोटरसाइकिल राम प्रताप वर्मा पहलवान के कार्यालय के सामने खड़ी की थी। कुछ देर बाद देखा तो मोटरसाइकिल स्थान पर नहीं थी। इस संबंध में दिव्यांशु सिंह ने मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना पुलिस थाना उतरौला में दिया है। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में पुलिस जुट गई है।