बलरामपुर में गन्ने के खेत में मिला महिला का शव
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
-बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में राघवापुर के गोसाई पुरवा में गन्ने के खेत से महिला का शव मिला। महिला का शव मिलने की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।गोसाई पुरवा निवासी प्रेम नारायण की पत्नी प्रेमा देवी कल शाम को घर से निकली थी। तब से वह लापता थी। देर रात तक घर वाले प्रेमा देवी की तलाश करते रहे। आज सुबह उनका शव गन्ने के खेत मे मिला। मृतका के सिर पर चोट के निशान पाए है परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए 4 लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। घटना का मुख्य कारण पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद का होना बताया जा रहा है।अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है और सबूत इकठ्ठा किये जा रहे है। आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।