नहर पर पुलिया निर्माण के धन का बंदर बाँट का आरोप
1 min readनहर पार करने के लिए सायफन पर मिटटी डालकर बनाए गए डायवर्जन की मिटटी बह गई आवागमन बाधित
रिपोर्ट – पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर /बलरामपुर
विकास खंड रेहरा बाजार के अंतर्गत आने वाले
सादुल्लाह नगर से खटकनडीह (भिरवा) जाने वाली गोपलापुर पक्की सड़क काटकर
स ईरयू नहर खंड दो इटवा-रजवहा नहर का संचालन एक वर्ष पूर्व कर दिया गया था जो सही ढंग से कार्य नही हुआ ग्रामीणों ने बताया कि सरयू नहर खंड इटवा- रजवहा पर चैनेज 20920 (गोपलापुर )पर पुलिया का निर्माण होना था
पुलिया निर्माण का पैसा विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों ने बंदर बाँट कर लिया दो सायफन पर मिटटी डालकर डायवर्जन बना दिया गया ।अब सायफन पर पड़ी मिटटी भी बह चुकी है जान जोखिम में डालकर लोग नहर पार करने को विवश है। दर्जनों गाँवों के ग्रामीणों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क से भिरवा, भगड़वा,चौका ,गोपलापुर, कोड़री, मानीगढ़ा, नथईपुर ,लौकिया ताहिर, घोरीपुर, आदि गाँवों के लोगों का आवागमन होता है सड़क काटकर नहर संचालन करने से आवागमन बाधित हो गया है ।ग्रामीणों ने शीघ्र पुल निर्माण की माँग की है एस डी ओ सरयु नहर खंड दो ने बताया कि जल्द सड़क पार करने के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी
मुहम्मद अनवर, हैसियत, मदन, रामू, पंकज, मनीष, आलोक, आदेन, बृजनंदन तिवारी, विनोद तिवारी, नौशाद, इसरार, शादाब, झिनकन, राम हेरन, संतराम, रामनारायण तिवारी, अजमल, अकरम, शहाबुददीन, दुखहरन यादव, बाबूराम, अफजल, असलम, दिलीप तिवारी, अतुल तिवारी, भुलई यादव, अम्केश्वर, गफ्फार, मानस तिवारी, लल्लू मिया आदि ग्रामीणों रोष जाहिर कर आवागमन मे कोई असुबिधा ना हो सुचारु रूप से निर्माण की मांग की है।