कर्नलगंज क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोंडा

एक लाख नकदी व जेवर की हुई चोरी, पुलिस को खुली चुनौती
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, वहीं चोर आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पुलिस उन पर अंकुश लगाने के बजाय चोरी की घटना को छुपाने का प्रयास करती रहती है।ताजा मामला कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ा है, जहाँ शुक्रवार को कोतवाली अन्तर्गत ग्राम चंगेरिया निवासी भोलू सिंह ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि गुरुवार की रात्रि चोर उसके घर मे चोरी की घटना को अंजाम देकर एक लाख रुपये नकद व दो सोने की अंगूठी चोरी कर ले गए हैं। यही नही चोर बक्सा आदि गांव के पास ही एक गन्ने के खेत में छोड़कर चले गए हैं। पीड़ित ने उक्त सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। मालूम हो कि स्थानीय पुलिस क्षेत्र में बीते दिनों बसालतपुर गाँव के एक अधिवक्ता के यहाँ हुई चोरी का भी अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। वहीं इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल तो उठ ही रहे हैं वहीं चोर आये दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में नही है, लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।