संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह के अध्यक्षता में हुई संपन्न
1 min readरिपोर्ट – रत्नेश कुमार शर्मा
रामनगर, बाराबंकी। संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कुल 103 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमे राजस्व के 8 शिकायती पत्रों का निस्तारण किया गया। राजस्व 29, पुलिस 18, विकास 20 ,विद्युत 6 , अ आदि सहित कुल 103 प्रार्थना पत्र आए । जिसमें ग्राम घौखरिया निवासी दर्जनों किसानों ने मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह एव एसडीएम तान्या को प्रार्थना पत्र देकर बताया की आवारा जानवर ( सांड ) से किसान के धान की फसल चरकर नष्ट कर रहे है जिससे किसान परेशान है एस डी एम ने जांच के आदेश दिए ।। ग्राम पंचायत काजीपुर के पूर्व ग्राम प्रधान डॉ ब्रजेश प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय काजीपुर मे वर्ष2019- 20 में कराए गये बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का श्रमिकों का बकाया एक लाख छत्तीस हजार तैंतीस रूपया नहीं मिला है शेष भुक्तान हो गया है और बाउंड्री वॉल की आईडी भी बंद कर दी गई है बकाया भुगतान कराने का प्रार्थना पत्र दिया ।। ब्लाक सूरतगंज के जुंरौडा निवासी शीतला बक्श सिंह ने नलकूप संख्या 33 मे नाली न निर्माण कराए जाने के लिए पत्र देते हुए बताया किसान की फसल सूख रही हैं । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ,तहसीलदार कविता सिंह ,नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी ,पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार गौतम , अधिकारी गण उपस्थित रहे।