घरौनी में गलत नाम पता दर्ज होने पर डीएम ने जताई नाराजगी
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार शिकायतें सुनने पहुंचे डीएम ने घरौनी में गलत नाम, पता दर्ज होने पर नाराजगी जताई। कहा कि इस तरह की शिकायतें बढ़ गई हैं। एसडीएम को निर्देश दिए कि यदि किसी का घरौनी में बिना जांच के नाम गलत तरीके से दर्ज किया गया तो यह गलत है तो इस समस्या का समाधान तत्काल कराया जाए। यदि फिर से ऐसी शिकायतें मिलीं तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पूरा मामला मनकापुर तहसील अंतर्गत ग्राम मदनपुर पंडित पुरवा थाना खोडारे की रहने वाली सरस्वती पाठक पुत्री हनुमान प्रसाद पाठक निवासिनी ग्राम मदनपुर पंडित पुरवा परगना बभनीपायर ने जिला अधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार को एक शिकायती पत्र देकर शिकायत करते हुए लेखपाल मेहीलाल पर आरोप लगाते हुए बताया है कि प्रार्थिनी के माता व पिता की मृत्यु पूर्व में हो गई है पीड़िता सरस्वती पाठक कानूनी व जायजा मकान की बारिश है जो कि मकान आबादी की जमीन पर सरस्वती पाठक के पिता हनुमान प्रसाद का पैतृक मकान दो जगह स्थित है जिसमें एक बटा दो अंश सरस्वती पाठक तथा एक बटा दो अंश पर विजय व विनय पुत्र अयोध्या प्रसाद व शुभम पुत्र रविंदर व नागेश्वर पुत्र काली प्रसाद उपरोक्त का हिस्सा है किंतु हल्का लेखपाल मेहीलाल ने विपक्षी विजय व पुत्र अयोध्या प्रसाद व शुभम पुत्र रविंद्र व नागेश्वर पुत्र काली प्रसाद के दबंग होने के कारण प्रभाव में आकर व पैसा लेकर मेरा मेरे घर पर मेरा नाम न दर्ज करके विपक्षी का नाम गलत तरीके से दर्ज किया है जब हल्का लेखपाल से संपर्क करके अनुरोध किया कि हमारे स्थान पर विपक्षी का नाम दर्ज क्यों कर रहे हैं तो नाराज लेखपाल मेंहीलाल ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मेरे पैतृक संपत्ति में मेरा नाम दर्ज करने से इनकार कर रहे हैं पीड़िता उक्त प्रकरण की शिकायत व प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारी के समक्ष कार्यवाही हेतु न्याय की अभिलाषा में संपूर्ण समाधान दिवस में देने से कई पीड़िता को लेखपाल ने शिकायत करने से रोक रहे हैं लेखपाल के द्वारा रोके जाने पर पीड़िता के ना मानने पर लेखपाल ने कहा कि जाओ चाहे जितना प्रार्थना पत्र दोगी लेकिन जो मैं चाहूंगा वही होगा। ऐसी स्थिति में पीड़िता का कहना है कि नाम ना दर्ज करने व दोषी लेखपाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है जिला अधिकारी ने पीड़िता शिकायतों पर नाराजगी जताई और कहा कि उपजिलाधिकारी आकाश सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि जांच करवा कर पीड़िता की घरौनी में नाम दर्ज किया जाए ।और यह भी कहा कि ऐसा करने वालों कर्मचारियों के खिलाफ जांच कर दोषी पाये जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।