भूमि संबंधी विवाद में पिटाई मुख्य मंत्री समेत जिले के आला अधिकारियों से लगाई गुहार
1 min readरत्नेश कुमार शर्मा
बाराबंकी। भूमि संबंधी विवाद में दबंगों ने एक युवक की लात घूसो से जमकर पिटाई कर दिया जिस के संबंध में भुक्तभोगी ने मुख्यमंत्री समेत जिले के आला अधिकारयों को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
दिए गए शिकायती पत्र में तौफीक आलम अंसारी निवासी बदोसराय ने कहा है कि गाटा संख्या 630 / 253 हेक्टेयर का वह सह खातेदार है उन्होंने अपनी खरीदी गई भूमि से गाटा संख्या 630 / 253 हेक्टेयर में से अपने सगे साले इल्तिजा अंसारी पुत्र मोहम्मद बख्श अंसारी निवासी मोहल्ला डीपी / 628 रफी नगर देवा रोड बाराबंकी को उसने सह खातेदार बनाया था जो उसके सगे साले हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण कहा कि मेरे हिस्से की जमीन आप 20 लाख रुपए की ले लीजिए मेरे द्वारा कहा गया कि मेरे पास पूरे पैसे भी नहीं है तो इस पर इल्तिजा अंसारी ने कहा कि आप किस्तो मैं पैसे दे दीजिए मेरे द्वारा तीन किस्तो में 8 लाख रूपये नगद व मेरी निजी संपत्ति गाटा संख्या 631 में से 16 00 वर्ग मीटर जमीन इल्तिजा की सगी बड़ी भाभी के नाम रजिस्ट्री बैनामा कर दिया गया जिसकी कीमत ₹7 लाख रूपये लगाई गई थी शेष बाकी रकम ₹5 लाख रूपये अभी देने को हैं मैं लगातार बाकी रकम लेने की बात कहता रहा और कहा कि तहसील में चल कर बैनामा कर दो लेकिन पिछले 3 महीनों से उक्त लोग न तो जमीन का बैनामा करने को कह रहे हैं और न मेरे द्वारा दी गई रकम वापस करने को कह रहे हैं 2 अगस्त 2022 को शाम करीब 3:20 पर मैं अपने प्लाट पर पहले से बैठा था तो इल्तिजा अंसारी इशहाक अंसारी निसार मुर्तजा व उनके तीन साथी अज्ञात एक कार से आए और मेरी लात घूमो से पिटाई करने लगे जिससे मैं जमीन पर गिर गया भद्दी भद्दी गालियां देने लगे साथ ही साथ जान से मारने की धमकी भी दिया और कहा न तो मैं पैसा वापस करूंगा न ही अपने हिस्से की जमीन दूंगा जिसके संबंध में भुक्तभोगी ने मुख्यमंत्री समेत जिले के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।