Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

नगर निगम शाहजहांपुर संतोष कमार शर्मा द्वारा नगर क्षेत्र में बने धार्मिक स्थलों का आज दिनांक 08.08 2022 को प्रातःकाल किया गया निरीक्षण

1 min read

रिपोर्ट=शैलेंद्र सिंह पटेल

शाहजहांपुर। सावन माह के दृष्टिगत्‌ नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा जी द्वारा नगर क्षेत्र में बने धार्मिक स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था, चूना छिड़काव, शुद्द पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, एंटीलार्वा छिड़काव एवं फागिग का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। दिये गये निर्देशों के अनुपालन में समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षकों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में बने धार्मिक स्थलों पर नियमित रुप से विशेष सफाई अभियान सचालित किया जाता है। जिसके कम में नगर आयुक्त द्वारा आज दिनाक 08.08 2022 को प्रातकाल निकलकर नगर क्षेत्र में बने बाबा विश्वनाथ मन्दिर, बनखण्डीनाथ मन्दिर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मन्दिर के आसपास सफाई व्यवस्था सही पाई गई। साथ ही साफ-सफाई के सम्बन्ध में जन-सामान्य से फीडबैक भी लिया गया। नगर आयुक्त द्वारा सबन्धित को निर्देशित भी किया गया कि सावन माह के दृष्टिगत्‌ नगर क्षेत्र में बने धार्मिक स्थलों एवं उनके आने जाने वाले मार्गों पर विशेष सफाई व्यवस्था रखी जायें, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हों।

  1. इसी कम में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एवं आगामी स्वतत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर आयुक्‍त महोदय के निर्देशन में नगर निगम कार्यालय में की जा रही सजावट का भी स्वय स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम कार्यालय को और अधिक आर्कषण बनाये जाने एवं सुसज्जति किये जाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश सबन्धित को दिये गये। निरीक्षण के समय सफाई एवं खादय निरीक्षक हरवंश कुमार दीक्षित, राजमगल सिह एव स्टेनो सरताज आलम उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त सतोष कुमार शर्मा जी द्वारा दिनाक 09 082022 को मोहर्रम के दृष्टिगत्‌ ताजियों के रुट मार्गों पर विशेष सफाई व्यवस्था किये जाने, चूना छिडकाव कार्य कराये जाने के साथ-साथ नालेनालियो में एंटीलार्वा छिड़काव एवं फागिग का कार्य कराये जाने के विशेष निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त सफाई एवं खादय निरीक्षको को दिये गये।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.